सिटी पोस्ट लाइव: उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने के बाद यास तूफान राजधानी रांची में प्रवेश कर चुका है जिसके कारण झमाझम बारिश शुरु हो गई है और जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं राजधानी रांची में हवा की गति 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चल रही है, जिसको लेकर राजधानी वासियों के लिए मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 मई को यास चक्रवर्ती तूफान झारखंड में प्रवेश व्यापक हो गया. जिसके कारण राज्य के पलामू गढ़वा दो जिलों में अति बारिश होने की संभावना है. वहीं मध्य भाग गुमला लोहरदगा चतरा रामगढ़ लातेहार और खूंटी कई कई पर तेज हवा के साथ भारी से बारिश होने की भी संभावना है. वहीं चक्रवाती तूफ़ान राजधानी में भी प्रवेश कर गया है जिसके कारण झमाझम बारिश शुरु हो गई है.
इसके साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिरने की भी खबरें आ रही हैं. रांची में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के कारण जल जमाव की स्थिति बन गई है. इस दौरान रांची नगर निगम की मेयर स्थिति का जायजा मैंने स्वयं सड़कों पर उतरी और जलजमाव वाले जगहों पर पानी निकासी की व्यवस्था कराया. वहीं एनडीआरएफ की टीम भी हाई अलर्ट मोड पर है. कहीं भी आपात स्थिति की सूचना मिलने पर फौरन मौके पर पहुंचने के लिए तैयार है.
Comments are closed.