City Post Live
NEWS 24x7

गया : सब्जी और फल विक्रेताओं सहित आम नागरिकों पर बरस रहे हैं डंडे

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गया : सब्जी और फल विक्रेताओं सहित आम नागरिकों पर बरस रहे हैं डंडे

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया में जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अधिकारी,अब बेहद शख्त और कड़े तेवर दिखा रहे हैं ।खासकर शब्जी और फल दुकानदारों के साथ-साथ तफरीह कर रहे आम नागरिकों की जमकर धुनाई हो रही है ।यही नहीं पुलिस पीट-पीट कर लोगों को उनके घर के भीतर भी कर रही है ।लॉक डाउन मतलब,अपने घरों में रहिये ।अगर नियम को तोड़ेंगे,तो पहले पिटेंगे,फिर जाएंगे जेल ।

गया प्रशासन ने शब्जी और फल की दुकानों को,स्थानीय गांधी मैदान में लगाने का आदेश दिया था ।लेकिन आदेश की अवहेलना हुई ।आदेश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आज डीडीसी किशोरी चौधरी और नगर आयुक्त सावन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने जोरदार कार्रवाई की ।इस दौरान शहर के केदारनाथ मार्केट, के.पी.रोड, बागेश्वरी रोड,नए गोदाम मोहल्ला में फल और सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अधिकारियों ने जमकर पिटाई की ।साथ ही उन्हें,तुरन्त गांधी मैदान में दुकानों को लगाने का आदेश भी दिया ।इस दौरान पिटाई से बचने और भागने के क्रम में फल और सब्जियां सड़कों पर बिखर गईं ।यही नहीं,बेवजह आने-जाने वाले और सड़कों पर घूम रहे लोगों की भी पुलिस ने जमकर पिटाई की और उन्हें,उनके घर में घुसाया ।

इस प्रकरण को लेकर नगर आयुक्त सावन कुमार ने कहा कि शहर के विभिन्न मोहल्लों में फल और सब्जी की मंडियों में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही थी ।सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दुकानदारों को गांधी मैदान में दुकान लगाने का आदेश दिया गया था ।इसको लेकर दुकानदारों के यूनियन के नेताओ के साथ 26 मार्च की देर शाम एक बैठक हुई थी ।जिसमें 27 मार्च,सुबह 9 बजे से गांधी मैदान में दुकान लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी ।

लेकिन 27 मार्च की दोपहर हो जाने तक दुकानदारों ने अपनी दुकान गांधी मैदान में नहीं लगाई ।इसी को लेकर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है । उन्होंने कहा कि इस दौरान गांधी मैदान में जो भी दुकानें लगेंगी वह सोशल डिस्टेंसिंग यानि 1 मीटर की दूरी पर लगेंगी ।साथ ही, ग्राहकों को भी 1 मीटर की दूरी से ही सामान लेना होगा ।उन्होंने कहा कि जब तक लॉक डाउन रहेगा,तब तक फल और सब्जी की दुकानें,सिर्फ गांधी मैदान में ही लगेंगी ।

प्रशासन और पुलिस की यह कारवाई बेहद जायज और समय का तकाजा है ।जहां दुकानदारों को नियम पालन करने को विवश किया जा रहा है,वहीँ लोगों को पीट-पीट कर उनके घर के भीतर किया जा रहा है ।इस कारवाई का पुरजोर स्वागत होना चाहिए ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.