City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा में मजदूर, गरीब और असहायों के खाने का हुआ इंतजाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सहरसा में मजदूर, गरीब और असहायों के खाने का हुआ इन्तजाम

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सभी जिलों में अगर लॉकडाउन का सबसे अधिक असर और पालन कहीं हो रहा है,तो वह है सरहरसा ।इसका श्रेय सहरसा डीएम कौशल कुमार,एसपी राकेश कुमार,एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और एसडीओ शम्भूनाथ झा सहित जिले भर के तमाम अधिकारियों को जाता है ।इस आपदा की घड़ी में जिला मुख्यालय के पटैल मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा आपदा राहत शिविर का इंतजाम भी किया गया है,जहाँ मजदूर,लाचार, बेबस और जरूरतमन्दों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है ।फिलहाल 100 से 200 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है ।लोगों की जरूरत के अनुसार,खाने की व्यवस्था बढ़ाई जाएगी ।वाकई पूरे सूबे को सुकून देने वाली तस्वीर सहरसा से आ रही है ।

सहरसा जिला मुख्यालय की आवश्यक दुकानों को छोड़कर,सारी दुकानें बंद है ।सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से बन्द है ।हर ओर सन्नाटे की सांय-सांय के सिवा कुछ भी नहीं है ।सहरसा एसपी राकेश कुमार खुद घूम-घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं ।सहरसा पुलिस की सक्रियता काफी कारगर और असरदार साबित हो रही है ।एसपी राकेश कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के पहला दिन और अभी में बहुत का अंतर आ गया है ।अब लोग खुद घरों से निकलना नहीं चाह रहे हैं ।वे भी नहीं चाहते हैं कि पुलिस अनावश्यक रूप से बल का प्रयोग करे ।आवश्यक सामग्री की खरीददारी के लिए घर के एक व्यक्ति घर से बाहर निकलें ।समूह बनाकर नहीं निकलें ।सहरसा पूरी तरह से लॉक डाउन है ।

सभी लोग अपने ही घरों में बंदी बनकर,कैद हैं ।जाहिर तौर पर कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोसल डिस्टेंसिंग और मेल-जोल को रोकना,मौजूदा हालात में संजीवनी है ।इस विकट परिश्थिति में जिला मुख्यालय के पटैल मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा आपदा राहत शिविर का इंतजाम किया गया है जिसमें मजदूर,लाचार,बेबस और जरूरतमन्दों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है ।आज की स्थिति के आकलन और लोगों की जरूरत के मुताबिक,आगे खाने की व्यवस्था और बढ़ाई जाएगी ।निसन्देह,यह बेहतरीन व्यवस्था है ।कम से कम भूख से किसी की मौत हो जाये,ऐसी आशंका पर लगाम लग गया है ।

सहरसा पुलिस और प्रशासन के हर मोर्चे पर खुद को सक्रिय रखने का नतीजा है कि एकतरफ जहाँ लोग अपने घरों के भीतर हैं वहीँ कोई भूखा नहीं रह जाये,इसका इंतजाम भी हो गया है ।इस समय,सिस्टम और नागरिक,दोनों को अपने कर्तव्य निभाने में,अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की जरूरत है ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.