City Post Live
NEWS 24x7

जिलों के हवाई सर्वेक्षण के बाद बढ़ी सीएम की चिंता, बाढ़ को लेकर दिया यह निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों मानसून प्रवेश करने के बाद से ही मूसलाधार बारिश को रही है. सूबे के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. जिलों में बाढ़ आ चुकी है जिसके कारण आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब लोग बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. वहीं, इसे लेकर कल एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था. जिसके बाद से इनकी चिंता काफी बढ़ गयी है. नीतीश कुमार ने  बेगूसराय, भागलपुर, खगड़िया और मधेपुरा जिले का सर्वेक्षण किया.

इससे पहले उन्होंने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर समेत अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था. वहीं, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चिंता बाढ़ को लेकर बढ़ चुकी है. इसको लेकर उन्होंने अपने अधिकारियों को खास आदेश दिया है. कल उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग एवं जल संसाधन विभाग के साथ की समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मधेपुरा, नालंदा, नवादा एवं पटना जिले के जिलाधिकारी भी जुड़े रहे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि, सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लें और आंकलन कर जहां भी सहायता की जरुरत हो तत्काल उपलब्ध करायें. जिलों में वर्षापात की स्थिति के साथ-साथ बाढ़ की संभावित स्थिति के अन्य कारकों पर भी पूरी नजर बनाये रखें एवं पूरी तरह से सतर्क रहें. लोगों के रिलीफ के लिए हम सबको काम करना है, उन्हें हर प्रकार से मदद करनी है. साथ ही कहा कि, जो राहत कैंप बनाए गए हैं वहां पर आरटीपीसीआर कोरोना जांच और टीकाकरण कार्य अवश्य कराएं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.