City Post Live
NEWS 24x7

घोड़ा कटोरा वाटर डैम का CM ने किया निरीक्षण, नालंदा के लोगों को मिलेगा गंगा जल.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

घोड़ा कटोरा वाटर डैम का CM ने किया निरीक्षण, नालंदा के लोगों को मिलेगा गंगा जल.

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज अपने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के दौरान गिरियक के घोड़ा कटोरा में निर्मित होने वाले जलाशय की जायजा लेने पहुंचे. 293 एकड़ में बन रहे इस परियोजना के जरिये पवित्र गंगा नदी ( River Ganga ) का पानी राजगीर (Rajgir) के निवासी भी पी सकेंगे. बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) पेयजल के रूप में गंगा जल पहुंचाने की योजना पर काम शुरू कर चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 18 दिसम्बर को इस महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा जल उद्वह परियोजना पर मुहर लगाई थी. आज नालन्दा के गिरियक के घोड़ा जलाशय स्थल का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया. 2836 करोड़ रुपये की लागत से पटना नदी की गंगाजल को राजगीर लाया जायेगा. उसके बाद वही पानी को राजगीर, बिहारशरीफ ले जाया जायेगा ताकि लोगों को प्रथम फेज में पीने की पानी उपलब्ध कराया जा सके. इसके बाद दूसरे फेज में नवादा के वासियों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

गंगा नदी से लाए गए पानी को पीने योग्य बना सप्लाई किया जाएगा.डीएम योगेंद्र सिंह के अनुसार करीब 70 किलोमीटर दूर से गंगा की पानी को नालंदा के घोड़ा कटोरा लाकर जलाशय में डाला जायेगा. फिर उसी पानी को गर्मी के दिनों में लोगों के बीच उपलब्ध कराया जायेगा. इतना ही नहीं यहां पानी रुकने से जलस्तर में भी वृद्धि होगी. गिरियक के घोड़ा कटोरा गांव स्थित पहाड़ ताली में करीब 3 किलोमीटर के अंदर जलाशय का निर्माण किया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस जलाशय में कुल 12 मीटर ऊंचाई तक पानी को रखने का इंतजाम किया जा रहा है. इतना ही नहीं इसके लिए कुल 349.071 एकड़ भूमि का आवश्यकता पड़ रही है जिसे पूर्ण कर लिया गया है और जल्द ही इस ऊंची नीची जमीन को समतल कर जलाया जाएगा.

घोड़ा कटोरा में बनने वाले डैम के चयनित स्थल का मुख्यमंत्री ने आज निरीक्षण किया.मुख्यमंत्री की इस योजना से स्थानीय लोग बहुत खुश हैं.उनका कहना है कि गंगा की पानी नालन्दा आने से पीने के अलाबे खेतो की सिंचाई में भी उपयोग होगा तो किसानों की भी परेशानी दूर हो जायेगी और फसल भी अच्छी होगी. कुल 190 किलोमीटर लंबी बिछाई जाने वाली पाइप लाइन हाथीदह से सरमेरा, बरबीघा होते हुए गिरियक के घोड़ा कटोरा तक आएगी. पेयजल के लिए 90 मिलियन क्यूसेक मीटर (एमसीएम) तक के स्टोरेज की व्यवस्था की जानी है.इसके बाद टाउन वाइज सेलेक्टेड स्टोरेज टैंक भी बनाया जाएगा. पहले फेज में घोड़ा कटोरा तक पानी लाया जाएगा, फिर लिफ्टिंग कर नवादा के नारदीगंज से गया तक ले जाएगा.

दीपक विश्वकर्मा 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.