सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बाढ़ के कारण जिलों के काफी इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों की परेशानियां बढ़ चुकी है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं और लोगों की परेशानियों और समस्याओं का समाधान करने में जुटे हुए हैं. इस बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ राहत शिविरों में रह रहीं गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है.
सीएम द्वारा दिए गए आदेश के मुताबिक, बाढ़ प्रभावित इलाकों में रह रही गर्भवती महिलाओं को बेटा होने पर 10 हजार रुपये और बेटी होने पर 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का एलान किया है. इसे लेकर सीएम नीतीश का कहना है कि, राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है, इसलिए राज्य सरकार की तरफ से बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन सभी के लिए उचित सुविधाएं प्रदान की जा रही है.
बता दें कि, कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर के नवगछिया में हेलीकॉप्टर से उतर कर कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. लोगों को किस तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, उसका निरीक्षण किया. साथ ही साथ बाढ़ पीड़ित महिलाओं के बीच साड़ी का भी वितरण किया और उनकी समस्या सुनते हुए कहा कि जल्द ही सारी समस्याओं का निदान किया जाएगा. आप लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरकार की तरफ से बंदोबस्त किया गया है और हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.
Comments are closed.