City Post Live
NEWS 24x7

जल जीवन हरियाली यात्रा: आज से चार दिनों की यात्रा शुरू, कहाँ कहाँ जायेगें CM ?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जल जीवन हरियाली यात्रा: आज से चार दिनों की यात्रा शुरू, कहाँ कहाँ जायेगें CM ?

सिटी पोस्ट लाइव :जल जीवन हरियाली यात्रा के 6ठे चरण के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय रवाना हों चुके हैं.आज बेगूसराय से उनका जल  जीवन हरियाली यात्रा का छठा चरण की यात्रा शुरू हो रही है.5 जनवरी को वे मधेपुरा और सुपौल की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सुपौल के सखुआ में जागरूकता सम्मेलन करेंगे.

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के छठे चरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज पटना से रवाना हों चुके हैं.उनकी ये यात्रा चार दिनों की है. इस यात्रा के दौरान वे 9 जिलों की यात्रा पर रहेंगे. पहले दिन यानि 4 जनवरी को वे बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा में रहेंगे. सबसे पहले वे खगड़िया के तेलिहार में जागरूकता सम्मेलन का आगाज करेंगे.

5 जनवरी को वे मधेपुरा और सुपौल की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सुपौल के सखुआ में जागरूकता सम्मेलन करेंगे. फिर कलेक्ट्रिएट सभागार में ही सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में जल-जीवन-हरियाली योजना की पड़ताल की जाएगी.इसके बाद  6 जनवरी को सीएम नीतीश कटिहार, अररिया और किशनगंज की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान अररिया कॉलेज परिसर में जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया है.  7 जनवरी को सीएम पूर्णिया में रहेंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.