City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में फिर कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 25 लोगों ने गंवाई जान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले दिनों को वज्रपात से 107 लोगों की मौत हो गई थी. एक दिन में ठनके से हुई इतनी मौतों ने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया था. वहीं एकबार फिर असमान से सोले बरसे हैं और 25 लोगों की जिन्दगी लील ली. बता दें  गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग जिलों में 25 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इनमें पटना में 9, समस्तीपुर में 8, पूर्वी चंपारण में 4, शिवहर और कटिहार में 2-2 लोगों की मौत हुई है. हालांकि आधिकारिक आंकड़ों में अभी 14 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. आपदा प्रबंधन विभाग  के अनुसार पटना जिला में 5 जबकि मोतिहारी में 4, शिवहर में 2 और समस्तीपुर में 2 लोगों की मौत हुई है.

बताते चलें बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां उत्तर बिहार की कई नदियों का जलस्तर उफान पर है. कई जिलों में बाढ़ का पानी भी प्रवेश कर गया है. कोरोना संक्रमण भी चरम है, ऐसे में वज्रपात जैसी प्राकृतिक आपदा ने लोगों का सुख-चैन सब छीन लिया है. पिछले दिनों बारिश के कारण हुए वज्रपात में सैकड़ों लोगों की जान गई थी, जिसमें एक ही दिन में हुई 95 मौत भी शामिल है. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश के दौरान होनेवाले वज्रपात के खतरे को देखते हुए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी. बारिश के कारण लोगों को इस बार गर्मी से  राहत मिली है. लेकिन वज्रपात के कारण कई घरों का चिराग भुझ गया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.