बेगूसराय:जल शक्ति अभियान के तहत डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने किया श्रमदान
सिटी पोस्ट लाइव– बेगूसराय में जल शक्ति अभियान के तहत ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित सुखे तालाब में डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने श्रमदान किया । भूगर्भ जल संरक्षण के उद्देश्य से सूखे तालाब को डीएम राहुल कुमार ,डीडीसी एसडीओ समेत सभी आला अधिकारियों ने ऑफीसर्स कॉलोनी के तालाब की साफ-सफाई की ताकि इस तालाब में पानी का संरक्षण हो सके।
डीएम राहुल कुमार खुद कुदाल चलाकर सूखे तालाब में उगे घास की सफाई की और पोखर किनारे पौधे भी लगाए । डीएम राहुल कुमार ने बताया कि भूगर्भ जल संरक्षण के उद्देश्य यह सारी कवायद की जा रही है । केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जल शक्ति अभियान चलाया है | इसके तहत बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों की सूची बनाई गई है|
सूखे हुए तालाबों में जल संरक्षण कैसे हो इसके लिए काम किये जा रहे है । आज ऑफिसर्स कॉलोनी की तालाब की सफाई की गई है ताकि जल का संरक्षण हो सके । इसके अलावा जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि जो जलस्तर नीचे जा रहा है और जल संकट की समस्या हो रही है उससे लोग जागरूक हो और इससे निजात पाया जा सके ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.