City Post Live
NEWS 24x7

अगले 24 घंटे में पटना समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट .

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :मौसम विभाग के अनुसार  पटना में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है.भारी बारिश के साथ साथ ठनका गिरने की आशंका भी है. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार  अक्षीय रेखा पटना से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है. इसकी वजह से न केवल पटना, बल्कि गंगा के निकटवर्ती जिलों बक्सर से लेकर कटिहार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आइएमडी पटना के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र झारखंड और उससे सटे इलाके में बना हुआ है, जिससे बिहार के निकटवर्ती जिलों में भारी बारिश संभव है.

राज्य में लगातार हो रही मानसून की बारिश की वजह से  बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. गंडक नदी में पानी के रिकॉर्ड डिस्चार्ज के कारण गुरुवार की आधी रात गोपालगंज व पूर्वी चंपारण जिले में उसका मुख्य तटबंध तीन जगह टूट गया. इससे बड़े इलाके में पानी फैल गया है. इसके कारण इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच 28) पर परिचालन बाधित हो गया है.  हायाघाट के पुराने रेल पुल के गार्डर पर बागमती का पानी चढ़ने से दरभंगा-समस्तीपुर रेलमार्ग बंद हो गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि 10 जिलों की 435 पंचायतों में करीब आठ लाख की आबादी बाढ़ से पीड़ित हुई है.

राज्य सरकार की तरफ से राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.राहत शिविर शुरू किये जा रहे हैं.कम्युनितिकिचें के जरिये सबको भोजन उपलब्ध करने की कोशिश जारी है.बाढ़ के गहराते संकट को देखते हुए  वायुसेना से राज्य सरकार ने हेलीकाप्टर  की मांग की है. शनिवार की सुबह तक हेलीकाप्टर पटना पहुंच जायेंगे.जिन क्षेत्रोंमे यातायात ठप्प हो गया है, उन ईलाकों में हेलीकाप्टर से राहत सामग्रियों को एयर ड्राप कराया जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.