City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 15 जिलों में गुलाब चक्रवात को लेकर अलर्ट, तेज आंधी-बारिश की चेतावनी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले एक सप्ताह से गुलाब चक्रवात का असर दिखाई दे रहा है.मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक तेज हवा के साथ भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी पश्चिम हिस्से में होने से मौसम के मिजाज में बहुत बदल्लाव देखने को मिलेगा. पटना और मुजफ्फरपुर सहित 15 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.गुलाब चक्रवात की वजह से बिहार में मानसून की सक्रियता बढ गई है. शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. पटना व आसपास के क्षेत्रों में सुबह में मौसम थोड़ा साफ हुआ, लेकिन दोपहर बाद से हल्के से मध्यम स्तर की बारिश शुरू हो गई.

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को पटना, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय , समस्तीपुर, खगडिय़ा और सहरसा के लिए भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, बेगूसराय और अररिया में अति भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार तीन अक्टूबर तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. राज्य के कई जिलों में तेज हवा भी चलेगी. शुक्रवार को राज्‍य में 35-45 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली. अगले 24 घंटे 20 से 30 किमी प्रतिघंटा रहने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र गुरुवार को उत्तर पश्चिम झारखंड और बिहार के आसपास के क्षेत्रों में स्थित था, जो अब दक्षिणी पश्चिम हिस्से में स्थित है. इसकी वजह से अगले 24 घंटों में हवा की रफ्तार में थोड़ी कमी आएगी.3 अक्टूबर से मानसून की गतिविधियों में कमी आयेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.