बिहार में पॉलिथीन के बाद अब थर्मोकोल पर भी लगेगा प्रतिबंध
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में थर्मोकोल का उपयोग करनेवाले के लिए बूरी खबर है. अब बिहार में पॉलिथीन के बाद जल्द ही थर्मोकोल पर भी रोक लगेगी. बिहार सरकार ने जिस तरह से पॉलीथिन को प्रतिबंधित किया है उसी तर्ज पर थर्मोकोल को भी बैन करने पर विचार कर रही है. बता दें की थर्मोकोल का उपयोग शादी विवाह,प्लेट या अन्य कार्यों में प्रयोग किया जाता है.
गुरुवार को विधान परिषद में सुशील कुमार मोदी ने एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि एक बार उपयोग होने वाले पॉलिथीन की तरह ही थर्मोकोल भी पर्यावरण के लिए नुकसान पहुंचाने वाला है. शादी-विवाह के मौके पर थर्मोकोल सामग्री का बहुत उपयोग होता है. राजद के सुबोध कुमार के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपने जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर रोक के लिए जल्द ही विभागीय वेबसाइट पर सुझाव प्रकाशित किया जाएगा.
मोदी ने कहा कि प्लास्टिक के भी रिसाइकिल के लिए दूसरे राज्यों से संपर्क किया जा रहा है. इस तकनीकी से प्लास्टिक की समस्या दूर होगी. प्लास्टिक कैरी बेग पर हुई कार्रवाई का विवरण देते हुए मोदी ने कहा कि अब तक प्रतिबंधित कैरी बेग उपयोग के विरुद्ध 108707 छापेमारी हुई है. इस दौरान 56 लाख 59 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है और 23203 किलो प्लास्टिक बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी प्रदुषण कम करने के लिए सड़कों के दोनों तरफ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्ष लगाए हैं. राज्य सरकार वातावरण को शुद्ध करने के लिए राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाइवे पर चार्जिंग स्टेशन और डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक या सीएनजी में कन्वर्ट कराने पर अनुदान देने की तैयारी शुरू कर दी है. इन सभी बातों को लेकर कई बार सरकारी अधिकारियों के तरफ से बैठक भी हुई है.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.