City Post Live
NEWS 24x7

अनुभव सिन्‍हा की तारीफ करते हुए दीया मिर्जा ने फिल्‍म ‘थप्‍पड़’ को बताया स्‍ट्रांग ओपिनियन रखने वाली महिलाओं की मजबूत टीम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अनुभव सिन्‍हा की तारीफ करते हुए दीया मिर्जा ने फिल्‍म थप्‍पड़’ को बताया स्‍ट्रांग ओपिनियन रखने वाली महिलाओं की मजबूत टीम

सिटी पोस्ट लाइव: पिछले एक दशक में बॉलीवुड के निर्माता मसाला फिल्‍मों से समाज को आईना दिखाने वाली फिल्‍मों की ओर शिफ्ट होते नजर आये हैंतो कलाकारों की भी हर प्‍लेटफॉर्म पर ये कोशिश रही है कि वे सच बोलने वाले सब्‍जेक्‍ट के साथ जुड़ें। इस बारे में दीया मिर्जा ने तापसी पन्‍नू स्‍टारर अपनी फिल्‍म थप्‍पड़’ को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि अनुभव सिन्‍हा एक निर्माता के रूप में पिछले कुछ समय से बदल गए हैं। अनुभव ने बहुत सारा अनुभव’ हासिल कर लिया है। मुल्कअनुच्छेद 15 और थप्पड़ जैसी फिल्मों के साथ वे सिनेमा में जो कहना चाहते हैं उसकी समझ बदल गई है।

ये भी पढ़े :आरजेडी की डोमिसाईल नीति पर बोले गिरिराज, तेजस्वी को लिया आड़े-हाथ

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म निर्माता – निर्देशित एक संगीत वीडियो के साथ अपना करियर शुरू करने और बाद में दस व कैश जैसी फिल्मों में उनके साथ काम करने के बाददीया फिर से उनके साथ काम करना चाह रही थीं। दीया कहती हैं, “मुल्क और आर्टिकल 15 देखने के बाद मैं अनुभव की फिल्मों में से किसी एक फिल्म के इंतजार कर रही थी।” जब थप्पड़ की पटकथा उनके पास आई तो वह उसके साथ काम करने के लिए तैयार थीं। थप्पड़ निर्देशक के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुएउन्होंने कहा कि ” अनुभव के बारे मुझे लगता है कि वह है कि वह हमें स्‍पेश देती हैं और वे अपने अभिनेताओं को दृश्य की बारीकियों को जानने और समझने का मौका देते हैं। वह बिना किसी अहंकार के खुले तौर पर आपसे जुड़ने को तैयार है। मुझे लगता है कि मैं हाल के दिनों में उस तरह के निर्देशकों के साथ काम करने के लिए भाग्यशाली रही हूं।

दीया आगे कहती हैं कि कैसे आज के कलाकार समाज के साथ एक तरह से जुड़ने की भूख रखते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं। साथ ही उन्हें मनोरंजन करते हुए बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हैं। वह कहती हैं, “मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बहुत ही रोमांचक समय है और यह तब और भी रोमांचक हो जाता है। जब आप जानते हैं कि ऐसे फिल्मकार हैं जो आपके साथ उन कहानियों को बताने के लिए तैयार हैं। थप्पड़ दल के पास मजबूत राय वाली महिलाओं की सबसे बड़ी टीम थी और अनुभव ने हमें आस पास से चुना। 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.