कॉमेडी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है हजारीबाग का प्रिंस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड राज्य में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। झारखंड के युवा न केवल राज्य, बल्कि देश और विदेश में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में झारखंड के हजारीबाग जिले के केचकी निवासी प्रिंस कुमार कॉमेडी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। यूट्यूब और वीगो पर इनके वीडियो न केवल पसंद किए जा रहे हैं बल्कि उनसे इनकोे अच्छी खासी आय भी हो रही है। प्रिंस ने लगभग एक-डेढ़ साल से कॉमेडी के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। प्रिंस कुमार का जन्म 23 मार्च 1997 को हजारीबाग जिले के केचकी गांव में हुआ। प्रिंस ने बताया कि कॉमेडी के क्षेत्र में वे अपना गुरु साउथ इंडिया के कॉमेडी स्टार ब्रह्मानंदन को मानते हैं। यूट्यूब पर ब्रह्मानंदन को कॉमेडी करते देखते थे, तो मेरे अंदर भी कॉमेडी करने की इच्छा होती थी। बस फिर क्या था, वीडियो बनाकर यूट्यूब और वीगो पर अपलोड करने लगे। इससे बहुत प्रसिद्धी मिली। उन्होंने बताया कि अभी तक यूट्यूब पर 150 और वीगो पर लगभग 2000 वीडियो अपलोड कर चुके हैं। उनका अधिकतम लाइक्स 2.50 लाख तक गया है। उन्होंने बताया कि यूट्यूब और वीगो से प्रत्येक माह वह इतना पैसा कमा लेतें हैं कि जितना की एक सर्विस मैन कमाता है। प्रिंस ने बताया कि वीगो पर प्रिंस कुमार एमएम और यूट्यूब पर प्रिंस कुमार इन, प्रिकिसु के नाम से हमारा अकाउंट है। हमारे पांच दोस्त भी वीगो वीडियो श्रंखला से जुड़ गये हैं। सभी ने मिलकर प्रिकिसु के नाम से एक नया हैंडल शुरू किया है। उन्होंने बताया कि शुरू में जब हमने वीगो डाउनलोड किया, तब हम सामान्य जीवन शैली के वीडियो बनाते थे। बाद में कुछ कॉमेडी के साथ शुरुआत की। प्रारम्भ में सिर्फ 10-15 लाइक्स ही मिलते थे, लेकिन हमारे लिये एक गेम चेंजर स्टेप तब हुआ जब अचानक ही मेरे एक वीडियो को 50 हजार लाइक्स मिले। हमारे हिट वीडियोज ने हमें फेसबुक और यूट्यूब पेज स्टार्ट करने के लिए पर्याप्त आत्मविश्वास प्रदान किया। हमने एक संग्रह के साथ शुरुआत की और उस समय हमारी किस्मत बदल गई, जब वह भी वायरल हो गया। इससे हमें प्राप्त हुए उन अवसरों में से सर्वश्रेष्ठ होने के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments are closed.