City Post Live
NEWS 24x7

एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद क्यों ट्रोल हो रही है बिहारी बाबू की बिटिया सोनाक्षी?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या को लेकर फिल्म इंडस्ट्री दो धडों में बंट गया है. एक धडा दुसरे धड़े पर एक दायरा ऐसा दायरा बना लेने का आरोप लगा रहा है  जिसमें केवल उनके चहेते और करीबी ही अहमियत पा सकते हैं बाहरी नहीं. लेकिन बिहारी बाबू की बिटिया ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ऐसे आरोप लगाने वाले लोगों को सूअर बता रही हैं.अब वो सोशल मीडिया में खूब  ट्रोल हो रही हैं. सोनाक्षी ने ऐसे लोगों को सुअरों की संज्ञा देते हुए लिखा कि इनसे लड़ने से केवल इतना होगा कि आपके कपड़ों पर कीचड़ ही लगेगा.

उन्होंने सुशांत के निधन को अफसोसजनक बताते हुए उन लोगों को निशाने पर लिया जो सुशांत के बहाने इंडस्ट्री के चरित्र पर उंगली उठा रहे हैं. सोनाक्षी ने उस वर्ग पर घड़ियालू आंसू बहाने और अपना एजेंडा चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के बहाने नकारात्मकता, घृणा और जहर फैलाने का वक्त नहीं है. हमें उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करनी चाहिए. इसके बाद ट्विटर पर उनके इस ट्वीट से यूजर्स को आग ही लग गई. यूजर्स ने सोनाक्षी के इस ट्वीट पर ऐसे कमेंट करने शुरू कर दिए हैं, जो शायद ही उन्हें रास आए.

गौरतलब है कि कंगना रनौत, कोएना मित्रा, गुलशन देवैया और तमाम अन्य सिलेब्रिटीज ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर सुशांत को उनका हक न देने का आरोप लगाया है. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी गई है. लोग अब कई बड़े स्टार किड्स और निर्माता-निर्देशकों को खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक के बाद एक स्टार को सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है. इस बीच जब सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसा करने वालों को फटकार लगाने की कोशिश तो यूजर और बुरी तरह भड़क गए.एक यूजर लिखता है-लगता है सोनाली मैडम को डर लगने लगा है. कहीं ऐसा ना हो कि भारतीय स्टार किड की मूवी देखने से लोग मना कर दें. जब बात धंधे पर आती है तो सोनाक्षी मैडम भगवान कृष्ण को रावण का दोस्त बता देती हैं.दूसरा यूजर ने तो यहां तक कहा कि, सुशांत सिंह था तो जाने दिया, स्टार किड होता तो कैंडल मार्च निकाल देते.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.