सिटी पोस्ट लाइव : फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्म-हत्या को लेकर सवाल उठानेवालों को सुवर बताकर बिहारी बाबू की बिटिया सोनाक्षी सिन्हा बुरी फंसी हैं.यूजर्स इतना जमकर उनके ऊपर हमला कर रहे थे कि उन्हें ट्वीटर से ही भागना पड़ा. बॉलीवुड कलाकार सोनाक्षी सिन्हा ने ये कहते हुए अपना ट्विटर अकांउट बंद कर दिया है कि उन्हें नकारात्मकता से दूर रहना है और खुद के मानसिक स्वास्थ्य को बचाए रखना है.
ये जानकारी सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है.अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगाया है जिसमें लिखा है, “अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने और नकारात्मकता से दूर रहने के लिए अपना पहला क़दम उठा रही हूं. मैं अपना ट्विटर अकांउट डीएक्टीवेट कर रही हूं.”
इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का कमेंट सेक्शन भी डिसेबल कर दिया है. साथ ही उन्होंने लिखा है, “आग लगे बस्ती में, मैं अफनी मस्ती में. अलविदा ट्विटर.इससे पहले इसी सप्ताह फिल्म निर्माता शशांक खेतान ने भी अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया था. उनका कहना था कि ये नफ़रत और नकारात्मकता फैलाने के लिए ज़मीन की तरह काम करता है.हाल में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता करण जौहर को ट्रोल किया गया था.
कई लोगों का कहना था कि वो केवल जानेमाने अभिनेताओं के बच्चों को काम का मौक़ा देते हैं. इसके बाद करण जौहर ने फिल्म व्यवसाय से जुड़े कई लोगों को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया था.दरअसल सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर चर्चा छिड़ी हुई है.
Comments are closed.