सलमान के लिए विदेश जाना नहीं होगा आसान, कोर्ट ने किया स्थायी अनुमति रद्द
सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जोधपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने अभिनेता की उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने विदेश जाने की स्थायी अनुमति मांगी थी. इसका मतलब है कि अब हर बार सलमान खान को विदेश जाने के लिए कोर्ट से इजाजत लेनी होगी. शुक्रवार को काले हिरण शिकार केस बहस के दौरान सलमान के वकील ने कोर्ट में एक एप्लीकेशन (प्रार्थना पत्र) पेश की थी. इसमें सीजेएम ग्रामीण द्वारा सलमान खान पर बिना अनुमति विदेशी यात्रा करने पर लगाई गई रोक को हटाकर उन्हें विदेश यात्रा की स्थायी अनुमति देने की मांग की गई थी.
उल्लेखनीय है कि 19 साल पहले सितंबर 1998 में सलमान खान जोधपुर में सूरज बडज़ात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान वो फिल्म में सहयोगी कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए गए. आरोप है कि उन्होंने वहां संरक्षित काले हिरण का शिकार किया. अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की कोर्ट ने काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी.
Comments are closed.