City Post Live
NEWS 24x7

25 साल पत्नी को छोड़ रचाई दूसरी शादी, कहा- पहली पत्नी नहीं दबाती थी पैर

असम में सूबेदार के पद पर तैनात है रोहतास जिला का अर्द्धसैनिक बल का जवान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : 25 साल तक खुशी खुशी पत्नी के साथ रहा. बाल बच्चे पैदा हुए फिर दूसरी शादी कर ली. ये दूसरी शादी प्रेम की वजह से नहीं बल्कि पैर दबाने के लिए किया. इस सख्श का कहना है कि 25 साल बाद उसने अपनी पत्नी को केवल इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह पैर नहीं दबाती थी. पति का कहना है कि  पत्नी बच्चों की पढ़ाई और घर के दूसरे कार्यों में ही दिन रात व्यस्त रहती थी. उसे सिर्फ मेरे पैसों से ही मतलब था. लेकिन पत्नी का कहना है कि शादी के 25 साल  पति का दूसरी महिला से चक्कर चल गया.फिर उसने घर का खर्चा देना भी बंद कर दिया . बैंक खाते की जांच कराया तो  पता चला कि उसी महिला के खाते में पैसे ट्रांसफर किये जा रहे हैं.

दरअसल, असम में सूबेदार के पद पर तैनात रोहतास जिला निवासी अर्द्धसैनिक बल का जवान बिहार राज्य महिला आयोग के बुलावे पर शुक्रवार को अपना पक्ष रखने के लिए आया था. महिला आयोग के सामने उसने अपने बचाव में कहा कि वह जब भी छुट्टियों में घर आता था, तो पत्नी पैर नहीं दबाती थी. वह हमेशा बच्चों की पढ़ाई में ही व्यस्त रहती थी. उसे सिर्फ मेरे पैसों से मतलब था. इस कारण से ही मैं  दूसरी शादी करने के लिए मजबूर हुआ. उसने कहा कि मैं दोनों पत्नियों को साथ रखने को तैयार हूं.  इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा उसे कानून समझाया कि पहली पत्नी के रहते दूसरी से शादी करना गैरकानूनी है.

जवान की पहली पत्नी का कहना है कि जब मेरे पति छुट्टी में पति घर आये, तो हमारे पड़ोस की ही एक महिला से उनकी घनिष्ठता बढ़ी. वह अक्सर किसी न किसी बहाने उससे बात करने लगे. फिर यह सिलसिला बढ़ता गया और वह रात-रात भर बात करने लगे. इसके बाद वह जब ड्यूटी करने गये, तो घर चलाने के लिए खर्च देना भी बंद कर दिया. इसी बीच बैंक पासबुक अपडेट कराये जाने पर पता चला कि उक्त महिला के खाते में ही पैसे ट्रांसफर किये जा रहे हैं. इस के बाद वह जब अप्रैल में दोबारा घर पहुंचे, तो उक्त महिला के साथ रंगरेलिया मनाते हुए रंगेहाथ पकड़े गये. इसके बाद रोहतास महिला थाने तक पहुंचा. अब उन्होंने उससे दू्सरी शादी रचा ली है और हमें धोखा दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.