‘पीएम नरेंद्र मोदी’पर बनने वाली बायोपिक फिल्म की रिलीज डेट फाइनल,हो गयी
सिटी पोस्ट लाइव – चुनावी माहौल के बीच विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक फंसती नजर आई. इस फिल्म को लेकर काफी समय से विवाद चला… पहले ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब लेकिन राजनीतिक दलों के विरोध के कारण फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज नहीं हो सकी. वहीं मेकर्स ने लोगों से कहा कि फिल्म रिलीज के लिए दर्शकों शायद थोड़ा इंतजार करना पड़ जाए लेकिन अब ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर गुड न्यूज आ रही है. फाइनली इस फिल्म की रिलीज डेट आ गई है और मेकर्स ने इसका ऐलान भी कर दिया है.
तमाम खींचतान और बयान बाजियों के दौर के बाद पीएम मोदी की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म आखिरकार 11 अप्रैल को रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज अब तक दो बार टल चुकी थी. पहले फिल्म को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. फिर इसकी रिलीज की तारीख बदलकर 5 अप्रैल कर दिया गया. वहीं अब रिलीज डेट 11 अप्रैल बताई जा रही है.
इससे पहले मेकर्स ने कहा था कि ‘कलंक’ एक अच्छी फिल्म है. इससे टकराना दोनों फिल्मों के लिए ही सही नहीं होगा. क्लैश को टालने के लिए ही फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की तारीफ 5 अप्रैल की गई थी. बता दें कि इस फिल्म को लेकर बवाल तब शुरू जब लोगों ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनावों से महज कुछ दिनों पहले रिलीज कर बीजेपी के माहौल में पक्ष बनाने की कोशिश की जा रही है.
शुक्रवार को विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का नया पोस्टर शेयर कर नई रिलीज डेट की जानकारी दी है. इस पोस्टर की खास बात इस पर लिखी टैगलाइन भी है. जिसमें लिखा है ‘देशभक्ति ही इस चौकीदार की शक्ति है.’ वहीं अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बार भी रिलीज डेट टलेगी या फिर फाइनली ये फिल्म रिलीज हो जाएगी.
इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय, पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसे ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माताओं में संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय शामिल हैं. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही हैं. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में भी रिलीज को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत की थी.
Comments are closed.