सीने में संक्रमण के चलते अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में हुए भर्ती
सिटी पोस्ट लाइव : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत एक बार फिर गड़बड़ हो गई है. सीने में संक्रमण होने के बाद बुधवार को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बात की जानकारी अभिनेता दिलीप कुमार के ऑफीशियल एकाउंट पर दी गई है. उन्होंने ट्वीट किया, “‘साब’ के सीने में संक्रमण के कारण उन्हें परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबियत में सुधार हो रहा है। कृपया उनके लिए दुआ और प्रार्थना करें.”
भारत के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार ने ‘कोहिनूर’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘शक्ति’, ‘नया दौर’ और ‘राम और श्याम’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. पर्दे पर उन्हें आखिरी बार 1998 में ‘किला’ में देखा गया था. बता दें दिलीप कुमार की उम्र 96 साल है. वह काफी वृद्ध हो चुके हैं और आजकल सार्वजनिक मौकों पर नजर नहीं आते हैं. पिछले कुछ सालों से अपनी तबीयत के कारण उनका अस्पताल आना-जाना लगा हुआ है. पिछले महीने भी 14 अगस्त को तबीयत खराब होने पर उन्हें भर्ती कराया गया था. तब उनके चहेते शाहरुख खान बेटी सुहाना के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे.
Comments are closed.