City Post Live
NEWS 24x7

कंगना रनौत के समर्थन और संजय राउत के विरोध में बेलन-चूड़ी के साथ महिलाओं का प्रदर्शन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शिव सेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) के खिलाफ राजधानी पटना में महिलाएं सड़कों पर उतर गई हैं. महिलाओं ने हाथों में चूड़ियां व बेलन दिखाते अनोखा प्रदर्शन किया. राउत को जमकर ललकारा और चूड़ी पहन लेने की नसीहत दी. प्रदर्शकारी महिलाओं ने कंगना रनौत को शेरनी कहा और उनके साथ पूरे देश की महिलाओं के खड़े होने की बात कही. महिलाओं ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो बिहार की महिलाएं मुंबई जाकर संजय राउत को सबक सिखाएंगी.

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर बीते कई दिनों से कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच ट्विटर पर ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है. कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है. साथ ही वो चाहती हैं कि उनकी सुरक्षा का ज़िम्मा हरियाणा पुलिस या केंद्र की एजेंसी ले. इसी के बाद शिवसेना संजय राउत ने कंगना को मुंबई वापस न आने को कहा था और  कंगना के लिए ‘हरामखोर’ शब्द का इस्तेमाल किया था.

संजय राउत ने इस मसले को लेकर अपनी सफाई दी और कहा कि महाराष्ट्र में इसका दूसरा मतलब होता है. यहां पर इसका मतलब नॉटी और बेईमान होता है. संजय राउत ने कहा, अगर कोई राजनीति करना चाहता है या फिर माहौल बनाना चाहता है तो किसी भी शब्द का कोई भी मतलब निकाला जा सकता है. हमारे महाराष्ट्र में जब भी बात करते हैं तो हरामखोर का मतलब नॉटी और बेईमान बताते हैं. वह (कंगना) नॉटी गर्ल हैं. मैंने देखा और पढ़ा है कि वह मजाक करती हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.