City Post Live
NEWS 24x7

NSIT बिहटा में बॉलीवुड की मशहूर गायिका शाल्मली के गाने पर झुमा बिहार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

NSIT बिहटा में बॉलीवुड की मशहूर गायिका शाल्मली के गाने पर झुमा बिहार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षा जगत की शान माने जानेवाले   बिहटा के अमहारा एनएसआईटी इंजीनियरिंग इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार की रात बेहद ख़ास रही. इस रात यहाँ पर  ‘क्रस्ट-19 वार्षिकोत्सव युवा महोत्सव कोलाहल” का आयोजन किया गया. युवा समारोह के अंतिम दिन शनिवार को बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका पार्श्व शाल्मली खोलगडे ने अपनी मधुर आवाज से युवाओं को झुमने पर मजबूर कर दिया.

तीन दिनों का यह युवा महोत्सव ईलाके में चर्चा का विषय बना रहा. युवाओं में जोश भर देनेवाला रहा.इस महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को देर शाम कालेज में मौज-मस्ती का माहौल छाया रहा. रोशनी से चकाचौंध के बीच संस्थान में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. जब स्टेज पर फ़िल्मी दुनिया की मशहूर गायिका शाल्मली पहुंची तो माहौल मस्ती वाला हो गया.स्टेज पर उनके पहुँचते ही छात्र- छात्राएं झूम  उठे. एक के बाद एक अपने चर्चित गीतों की शाल्मली ने झड़ी लगा दी.

फिल्म सुल्तान का गाना बेबी को बेस पसंद है.. के बाद उन्होंने बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी.. गीत से स्टेज पर होली का रंग भरा दिया. फिर लत लग गई.. गीत से युवाओं को मदहोश कर दिया. आगे स्टेज पर धमाल मचाते हुए शाल्मली ने सुनाया कि मैं परेशान.., शनिवार रात.., चिंगम चबा के आदि गीत गाए. इसके बाद छात्र- छात्राओं के जोश को बढ़ाते हुए शाल्मली ने कॉकटेल फिल्म का गीत चढ़ी मुझे यारी.., तेरी ऐसी जैसे.., दावत ए इश्क.. दिल शायराना है आदि गीत पेश किया. इसके बाद मैं तेरा हीरो फिल्म के गीत दिल तुझको करे इनवाइट, सारी नाइट बेशर्मी की हाइट.., एक मैं एक तू.., हो डिम- डिम ये लाइट.. गीत सुनाया.

टेक्नोफेस्ट के समापन में पंहुचे आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के लिए निबंधक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि क्रस्ट-19 छात्रों के जीवन का एक महान इंवेंट है. इस आयोजन का मकसद छात्रो को अपने सीमाओं क्षमताओं के साथ साथ सांस्कृतिक, तकनिकी, रोबोटिक एक्टिविटी के साथ साथ शैक्षणिक क्षमताओं का भी विकास करना होता है. उन्होने पूरे राज्य से आए प्रतिभागियो का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह महोत्सव यादगार बन गया. उत्सव का समापन और आगत अतिथिओ का धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महासचिव एमएम सिंह ने किया.संस्थान के प्रबंध निदेशक कृष्णा मुरारी सिंह ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि उनका मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष पर पहुंचाना है.

इस मौके पर क्रस्ट-19 माहमहोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्रस्ट-19 में मिस क्रस्ट का खिताब  शिवांगी को और मिस्टर का खिताब शालिख हयात को दिया गया. वही बास्केटबॉल में सालिक हयात, क्रिकेट में होस्टल परिवार, कैरम में आकाश निगम, विजया लक्ष्मी, बॉलीबॉल में आलोक कुमार,चेस में अनुराग, लॉंग टेनिस में आदर्श आनंद, डांसिंग में शशि एंड ग्रुप, फैशन शो में शिवांगी और सलीका हयात आदि को पुरस्कार से नवाजा गया. इस मौके पर संस्थान के संस्थापक टीएन सिंह, प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह, निदेशक शिवजी सिंह, पवन सिंह, एपी सिंह, आदित्य शेखर, रामाकांत सिंह आदि मौजूद रहें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.