City Post Live
NEWS 24x7

मदर टेरेसा की जिंदगी पर बनेगी बायोपिक फिल्म

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मदर टेरेसा की जिंदगी पर बनेगी बायोपिक फिल्म

सिटी पोस्ट लाइव –मदर टेरेसा का नाम दुनियाभर में सेवाभाव के लिए पहचाना जाता है. उनकी मानवसेवा को देखते हुए ही भारत रत्न से उन्हें नवाजा गया और अब खबर आ रही है कि उनकी जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाई जा रही है. मदर टेरेसा पर बायॉपिक बनाने की ऑफिशियल घोषणा की जा चुकी है.

फिल्म निर्माता प्रदीप शर्मा, नितिन मनमोहन, गिरीश जौहर और प्राची मनमोहन मिलकर मदर टेरेसा: द संत नामक फिल्म बनाएंगे। इस कहानी को सीमा उपाध्याय ने लिखा है जो कि फिल्म का निर्देशन भी करेंगी। वैसे मदर टेरेसा की भूमिका में कौन होगा यह अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। वैसे सूत्रों से पता चला है कि इस बायोपिक में बॉलिवुड ही नहीं बल्कि हॉलिवुड के टॉप ऐक्टर्स भी अभिनय करते नजर आएंगे. यहां आपको बतला दें कि मदर टेरेसा की जिंदगी पर अनेक डॉक्युमेंट्री फिल्में बनाई जा चुकी हैं

अब सीमा उपाध्याय जो बायॉपिक बनाने जा रही हैं वह हिंदी में होगी, जिसके बारे में उन्होंने कहा है कि वो मदर टेरेसा की जिंदगी पर आधारित कहानी पिछले तीन साल से लिख रही हैं। सीमा कहती हैं कि इस फिल्म के जरिए वो उनके जीवन के उन पहलुओं को सामने लाना चाह रही हैं जिनके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। इस फिल्म की अवधि करीब 2 घंटे की होगी, जिसमें कोशिश की जाएगी कि मदर टेरेसा की पूरी जिंदगी को समेटा जाए . मदर टेरेसा : द संत इसी साल सितंबर-अक्टूबर में फ्लोर हो सकती है और फिल्म रिलीज अगले साल यानी 2020 में की जाएगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.