विवाद के बाद हटाया गया बेटी स्वेता के साथ अमिताभ का पहला एड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विवाद के बाद हटाया गया बेटी स्वेता के साथ अमिताभ का पहला एड. अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता नंदा का एक्टिंग डेब्यू विवादों में फंसता जा रहा है. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने 44 की उम्र में ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा है. वह अपने पिता के साथ एक ज्वेलरी ब्रांड के ऐड में दिखाई दे रही थी. हालांकि, यह ऐड ज्वेलरी कम और सरकारी बैंकों की दुष्प्रचार ज्यादा लग रहा था. जिसके वजह से इस विज्ञापन की जमकर आलोचना हुई. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन ने आभूषण कंपनी कल्याण जूलर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की और आखिरकर इस विवादित ऐड को हटा दिया गया है. मशहूर आभूषण कंपनी कल्याण ज्वेलर्स ने इस डेढ़ मिनट के विज्ञापन को हटा दिया है.

 

AIBOF के अनुसार “यह एड को लोगों के बीच बैंकिंग प्रणाली के अविश्वास की भावना पैदा करता है. इस कारण एड को हटा दिया गया है”. कल्याण ज्वलेर्स के निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा- “हमें खेद है कि लोगों की भावना आहत हुई और हमने यह विज्ञापन हटा लिया है. हम समझते हैं की इस विज्ञापन से बैंकिंग समुदाय की भावना आहत हुई है. इसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है”. उन्होंने कहा है कि, इस एड की वजह से बैंकिंग प्रणाली के साथ साथ कुछ लोगों की भावनाओं के ठेस पहुंचाया है. यह एड जानबुझ  कर किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं शूट किया गया है.  यह दरअसल कपंनी के क्रियेटिव एड का फिक्शन वर्क है और इसका  बैंकिंग कर्मचारी को किसी भी तरह से टारगेट करने का उद्देश्य नही है.  इसके अलावा उन्होंने कहा कि बैंकिंग व्यव्स्था के साथ साथ देश के बैंकिंग कर्मचारियों के योगदान को हम अच्छी तरह से सझते हैं”. वहीँ “ज्वैलेरी ग्रुप से माफी की मांग करते हुए एआईबीओसी ने कहा था कि अगर कंपनी इस विवादित एड को नहीं हटाती है तो इसका विरोध करने के लिए धरना भी किया जा सकता है.

 

 

Share This Article