City Post Live
NEWS 24x7

बॉलीवुड के खान समेत 34 अन्य निर्माताओं ने न्यूज़ चैनलों के खिलाफ वाद दायर किया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बॉलीवुड के तीन मशहूर सितारे सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान समेत 34 अन्य सितारे और निर्माताओं ने बॉलीवुड को गैर जिम्मेदार ठहराने, अपमानजनक टिप्पणी करने और किसी भी तरह के मीडिया ट्रायल करने के विरोध में न्यूज़ चैनलों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में वाद दायर किया है.

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में मीडिया ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इसमें कई फ़िल्मी सितारों पर अपमानजनक टिपण्णी करने के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को बुरा बताया गया. इसी को लेकर बॉलीवुड के सितारों सहित निर्माताओं ने कोर्ट में वाद दायर किया है.

खबर के अनुसार, बम्बई उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से पूछा कि टेलीविज़न समाचार चैनल के माध्यम से प्रसारित सामग्री को विनियमित करने के लिए कोई वैधानिक संस्था क्यों नहीं होनी चाहिए? साथ ही उन्होंने ने पूछा कि जिस तरह प्रिंट मीडिया के लिए भारतीय प्रेस परिषद है उसी तरह इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए कोई भी परिषद् क्यों नहीं है?

वहीँ खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसीटर जनरल अनिल सिंह ने कहा है कि चैनलों को इस तरह की कोई खुली छुट नहीं है और सरकार भी शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई करती है. साथ ही शिकायतों को न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन और न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन जैसे निजी निकायों को अग्रसारित करती है. फिलहाल, इस केस में अभी भी सुनवाई होनी बाकी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.