भारत में लांच हुआ VIVO का 8 जीबी रैम वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन वीवो नेक्स

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :भारत में लांच हुआ VIVO का 8 जीबी रैम वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन. वीवो की शानदार बीक्री के बाद वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना नया फोन लांच कर दिया है. इन कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने अच्छे ग्राहक तैयार कर लिए है. वीवो अपने एक नए फोन की ब्रिकी आज से भारत में शुरू करने जा रहा है. वीवो नेक्स की बिक्री शुरू हो गई है और इस फोन की भारत में आज पहली सेल है.

 

 

भारत में वीवो ने इस फोन को नेक्स एस को रीब्रैंडिंग के साथ वीवो नेक्स नाम से लांच किया  है. इस फोन में आपको एलीवेटिंग सेल्फी कैमरा मिलेगा जो डिवाइस के किनारे पर अंदर की तरफ छिपा रहता है. कंपनी ने अपने इस फोन को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व 8 जीबी रैम के साथ भारतीय बाजार में उतारा है. इसमें आपको डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.59 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी. इसके साथ हीं इसमे आपको 4000mAh की बैटरी भी मिलेगी. इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 और ओटीजी की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत भारत में कीमत 44,990 रुपए रखी है. अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में सबसे शानदार कैमरे दिए गए है. इस फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. फ्रंट का कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. फोन की अहम् खासियतों में 91.24 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 8 जीबी रैम 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 12+5 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा है.

 

Share This Article