सिटी पोस्ट लाइव: वेस्पा Notte 125 का स्पेशल एडिशन भारत में हुआ लांच, दमदार है फीचर्स. पियाजियो ने पिछले महीने अमेरिका में अपने स्कूटर Primavera के दो नए एडिशन पेश किए थे। इनका नाम वेस्पा Yacht क्लब और वेस्पा Notte है. अब वेस्पा Notte को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 70,285 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह सिंगल मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा.इसका मॉडल ग्लोबल मार्केट में मौजूद मॉडल से काफी अलग है। ग्लोबल मार्केट में यह स्कूटर 3 पावर ऑप्शन, 50 cc, 125 cc और 300 cc के साथ मौजूद है.
भारत में कंपनी ने 125 cc इंजन वाला स्कूटर लॉन्च किया है. इसमें 125 cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9.76 bhp का पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यही इंजन वेस्पा LX125 में दिया गया है. कीमत के मामले में यह वेस्पा Notte से लगभग 4 हजार रुपये सस्ता है. हालांकि वेस्पा Notte में LX125 की तुलना में ज्यादा फीचर दिए गए हैं. इसमें क्रोम ट्रीटमेंट, ऑल ब्लैक एटायर, ब्लैक्ड आउट व्हील रिम्स दिए गए हैं. इसमें 770 mm सीट हाइट, 155 mm ग्राउंड क्लियरेंस और 7 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है. बाजार में इसका मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125, टीवीएस एनटॉर्क और होंडा ग्रेजिया जैसे स्कूटर्स से होगा. आपको बता दें कि नए ग्रेजिया में 125cc का इंजन लगा है जोकि होंडा एक्टिवा 125 से लिया गया है. यह इंजन 6.35 kW की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन पेंट स्कीम दी जाएगी. इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है.
Comments are closed.