सिटी पोस्ट लाईव : स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो जल्द ही भारत में अपनी बेहतरीन छोटी एसयूवी को लांच करने वाली हैं. ऑटोसेक्टर में चल रहें घमासान को देखते हुए कंपनी ने इस कार को लांच करने का फैसला किया हैं। वोल्वो कंपनी अपनी इस नई कार को एसयूवी Volvo XC40 के नाम से लांच करने वाली हैं. सूत्रों के अनुसार इस कार को कंपनी 4 जुलाई को भारतीय बाजार में लांच कर देगी.
Volvo XC40 को खरीदने के लिए आप डीलरशिप पर मात्र 5 लाख रुपये के अमाउंट पर इस कार की बुकिंग करवा सकते हैं. खाश बात यह है कि वोल्वो कंपनी पहले इस कार को बेल्जियम से इम्पोर्ट करेगी फिर भारत में लाएगी. कीमत की बात करें तो Volvo XC40 की कीमत का सही अंदाजा अभी तक नही लग पाया हैं लेकिन जानकारी के अनुसार भारत में इसे 43 लाख रुपये के आस पास की कीमत में उतारा जा सकता हैं. Volvo XC40 में कंपनी 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल करेगी। इसके अलावा इस कार को 8-स्पीड गियर ट्रांसमिशन से लैस किया जायेगा। सेफ्टी फिसर्च की बात करें तो इस कार में कंपनी रडार बेस्ड सेफ्टी सूट का इस्तेमाल करने जा रही हैं जो इसके सेफ्टी फिसर्च को ओर भी ज्यादा मजबूत करती है.
यह भी पढ़ें – शाओमी ने लांच किया नया फिटनेस बैंड, जाने क्या हैं कीमत
Comments are closed.