सिटी पोस्ट लाइव: सैमसंग गैलेक्सी On8 भारत में हुआ लांच, यह है स्पेसिफिकेशन और कीमत. सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी On8 भारत में लांच कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी On8 में 6 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा जैसी खूबियां हैं. कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी ऑन8 के ड्यूल रियर कैमरा में कई सारे एआई फीचर्स मिलेंगे. मार्केट में ये हैंडसेट शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो, मोटो जी6, आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को टक्कर देगा.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 16,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. फोन की बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी. यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर मिलेगा. गैलेक्सी ऑन8 के साथ नो कॉस्ट ईएमआई, स्पेशल डेटा ऑफर भी दिए जा रहे हैं. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 450 ओक्टाकोर प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही इसमें 4जीबी और 64 जीबी मेमोरी दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस हैंडसेट में एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है. वहीँ इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के ड्यूल बैक कैमरे के साथ आता है और इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
आपको बता दें कि यह हैंडसेट 3,500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर ग्राहकों को डाटा ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जायेगा. कंपनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस स्मार्टफोन का डुअल रियर कैमरा सेटअप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है. इसके साथ ही रियर कैमरे सैमसंग के लाइव फोकस फीचर के साथ आते हैं. इस फीचर की मदद से यूज़र बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं. कैमरे में बैकग्राउंड ब्लर शेप, पोर्ट्रेट डॉली और प्रोट्रेट बैकड्रॉप जैसे फीचर दिए गए हैं. इस फोन में सैमसंग मॉल और चैट ओवर वीडियो जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें – इंडियन क्रिकेट टीम के यह धुरंधर बॉलीवुड बाला ईशा गुप्ता को कर रहें है डेट.
Comments are closed.