City Post Live
NEWS 24x7

रॉयल एनफील्ड की पेगासस 500 हुई लांच, दमदार हैं फीचर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटीपोस्टलाईव: रॉयल एनफील्ड ने अपनी नयी बाइक पेगासस 500 लांच कर दी है. कंपनी ने इस बाइक के महज 1000 यूनिट का ही उत्पादन करने का निर्णय लिया है, चूकिं ये एक लिमिटेड एडिशन बाइक है तो इसकी महज 250 यूनिट को ही भारत में बेचा जायेगा. आगामी 10 जुलाई से रॉयल एनफील्ड पेगासस 500 की आॅनलाइन बिक्री शुरू हो जायेगी. ये बाइक द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली रॉयल एनफील्ड RE/WD 125 से प्रेरित होकर बनायी गयी है.

 

 

रॉयल एनफील्ड ने नई पेगासस 500 में 499 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 27.2 बीएचपी की शक्ति के साथ 41.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा बाइक की चेचिस, ब्रेक्स, टॉयर इत्यादी पहले के क्लासिक 500 की ही तरह है।पेगासस की हर बाइक को एक यूनिक नंबर दिया गया है जो कि, बाइक के टैंक पर दर्ज है. ये बाइक दो रंगों में उपलब्ध है एक है सर्विस ब्राउन और दूसरा है आॅलिव डर्ब ग्रीन, जो की आपको एक विशेष मिलिट्री व्हीकल का अहसास कराती है. कंपनी इस बाइक का निर्माण चेन्नई स्थित प्लांट में कर रही है। इस बाइक की लॉचिंग कीमत में बाइक के साथ हेल्मेट, पेनियर्स और टी-शर्ट भी शामिल है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.