रोल्स-रॉयस की लक्ज़री फैंटम हुई लांच

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव:  8वीं जेनरेशन की फैंटम कार को लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस ने हिंदुस्तान में लॉन्च किया है । इस कार की मूल्य 9.50 करोड़ रुपये है, रोल्स-रॉयस मोटर कार्स (एशिया पैसिफिक) के रीजनल डायरेक्टर पॉल हैरिस ने इस मौके  पर बोला कि हमारे पास एक अच्छा पार्टनर (केयूएन एक्सक्लूजिव) है,इंडियन कार मार्केट में चेन्नई व दक्षिण हिंदुस्तान में कंपनी का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है| नयी जनरेशन रोल्स रॉयल फैंटम को कंपनी नए एल्यूमीनियम स्पेसफ्रैम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिसे कंपनी ‘आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी’ कहती है। नई फैंटम पुराने मॉडल के मुकाबले 30 फीसदी हल्की है| कार में मौजूद लेजर लाइट टेक्नोलॉजी रात के समय 600 मीटर तक लाइट दे सकती है जो कि सेफ्टी के लिए बहुत ज्यादा अहम है । प्लेटफॉर्म की वजह से यह कार पुराने वर्जन से 77mm नीची है| इसके बाद भी यह बड़ी लगती है क्योंकि यह 8mm लंबी व 29mm चौड़ी है| इसके अतिरिक्त इसमें 24 स्लैट क्रोम ग्रिल व नयी LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स है जो कि LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के चारों ओर दी गई है। नई रोल्स रॉयस फैंटम को नए टू-टोन शेड में डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से इसमें बोल्ड एलॉय व्हील्स व सुन्दर LED टेललैंप्स लगाई गई हैं ।

Share This Article