City Post Live
NEWS 24x7

Twitter ने फिर अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन लेना किया बंद, जानें कब होगा शुरू

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  Twitter एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है, जिसका इस्तेमाल दुनिया में करोड़ो यूजर्स करते हैं। अगर आप भी Twitter का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर लेकर आए हैं। Twitter ने एक बार फिर अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन लेना बंद कर दिया है। ट्विटर ने लगभग एक सप्ताह पहले ही नए अकाउंट के वेरिफिकेशन के लिए प्रोसेस शुरू किया था और अब इसे फिर से बंद कर दिया गया है। माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने वेरिफाइड पेज के जरिये एक ट्वीट कर यह घोषणा की है। साथ ही इस बारे में जानकारी दी है कि इस प्रोसेस को अब फिर कब शुरू किया जाएगा।

Twitter द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया है कि ट्विटर को उसकी उम्मीद से ज्यादा वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट प्राप्त हुई हैं। ट्विटर अब अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेस को रोक दिया है और कुछ समय के लिए नई रिक्वेस्ट नहीं लेगी। इसकी शुरुआती अब किस तारीख से होगी, इसकी जानकारी ट्वीट में नहीं दी गई है। हालांकि, ट्वीट में बताया गया है कि अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए नई रिक्वेस्ट लेना जल्द ही शुरू किया जाएगा।

बता दें कि ट्विटर ने साल 2017 में इस सर्विस को बंद कर दिया था। इस प्रोग्राम को लेकर यूजर्स में होने वाले भ्रम का हवाला देते हुए ऐसा किया गया था। ट्विटर ने प्लेटफॉर्म को सुधार के साथ वापस लाने के लिए कहा था। ट्विटर ने अपनी वेरिफिकेशन पॉलिसी में संसोधन करने के लिए यूजर्स से फीडबैक भी मांगा था। उसके बाद अभी कुछ दिनों पहले ही फिर से अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट लेना शुरू किया गया था।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.