City Post Live
NEWS 24x7

अब रात में youtube देखना हुआ मजेदार, नहीं होगी साथ में सोने वाले को दिक्कत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अब रात में youtube देखना हुआ मजेदार, नहीं होगी साथ में सोने वाले को दिक्कत

सिटी पोस्ट लाइव : कई लोगों को रात में लाइट बुझाकर youtube पर विडियो देखने की आदत होती है. ऐसे में एप्लीकेशन की ब्राईटनेस हमें बढ़ाना पड़ता है. जिसके कारण खुद की आँखों पर तो प्रभाव पड़ता ही है, लेकिन साथ में सोने वाले लोगों को भी तकलीफ होती है. लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए youtube ने नया फीचर लांच किया है. जिससे ऐप के सफेद बैकग्राउंड से आती तेज चमक अब धुंधली हो जाएगी. 

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब ने पिछले साल इसी समस्‍या का हल खोजते हुए डेस्‍कटॉप और फिर आईफोन पर डार्क मोड यानि ब्‍लैक स्‍क्रीन का फीचर शुरु‍ किया था, जो यूजर्स को बहुत पसंद आया था. अब यही डार्क मोड फीचर दुनिया के मोस्‍ट पॉपुलर प्‍लेटफॉर्म एंड्रॉयड पर भी उपलब्‍ध हो गया. यानि कि अब से सभी एंड्रॉयड यूजर्स रात को यूट्यूब डार्क मोड लगाकर मजे से बिना किसी चमक के वीडियो देखने का मजा ले पाएंगे.

द वर्ज ने कंपनी के हवाले से बताया है कि स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा उन्‍हें भेजी गईं रिक्‍वेस्‍ट्स में से सबसे ज्‍यादा रिक्‍वेस्‍ट यूट्यूब के डार्क मोड फीचर को लेकर रही हैं. यानि ज्‍यादातर मोबाइल यूजर्स यूट्यूब को डार्क मोड में ही देखना पसंद करते हैं. या हम कह सकते हैं कि भारी संख्‍या में यूजर्स रात को ही यूट्यूब पर वक्‍त बिताते हैं. ऐसे में डार्क मोड उन्‍हे ज्‍यादा पंसद आता है.

बता दें एंड्रॉयड पर यूट्यूब का डार्क मोड डिस्‍प्‍ले फीचर यूं तो 28 जुलाई से लाइव हो चुका है, लेकिन सभी यूजर्स को यह सु‍विधा मिलने में अभी कुछ वक्‍त लग सकता है. अगर अब तक आपकी मोबाइल ऐप पर यह ऑप्‍शन नहीं दिख रहा है तो आप अपनी ऐप को अपडेट कर सकते हैं. नई अपडेट में आपको यूट्यूब द्वारा डार्क थीम का ऑप्‍शन दिख सकता है. वैसे बता दें कि यूट्यूब पर डार्क थीम फीचर को ऐप की जनरल सेटिंग्‍स में जाकर एक्‍टीवेट या डिएक्‍टीवेट भी किया जा सकता है. टेक रडार की रिपोर्ट के मुताबिक तमाम यूजर्स को ऐप द्वारा नोटिफिकेशन मिल रहे हैं, जिसमें डार्क मोड में स्विच करने का ऑफर दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.