सिटी पोस्ट लाइव :अगर कोई मोबाइल निगल जाए और पेट में ही मोबाइल की घंटी बजने लगे तो क्या होगा.गोपालगंज के जेल के एक कैदी के पेट में मोबाइल बज रहा है.कैदी तो परेशान है ही, जेल प्रशासन की नींद भी उडी हुई है. गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में बंद एक कैदी ने पकडे जाने के डर से मोबाइल को ही निगल गया.खबर के अनुसार गोपालगंज जेल में आज जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई. सर्च अभियान चलाया गया. कैदीइसी दौरान एक जेल प्रशासन के डर से मोबाइल को निगल लिया. मोबाइल चाइनीज है.
थोड़ी देर बाद ही जब कैदी की तबीयत बिगड़ने लगी तब उसे जेल प्रशासन के द्वारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. यहां पर चिकित्सकों के द्वारा जब कैदी का एक्सरे कराया गया तो उसके पेट में मोबाइल फोन नजर आया.अब इस कैदी के कारनामे की वजह से उसकी जान हलक में फंस गई है. मोबाइल कैदी के पेट में जाकर फंस गया है. एक्सरे में साफ दिख रहा है कि कैदी के शरीर के अंदर मोबाइल फंसा हुआ है. कैदी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सकों के मुताबिक मोबाइल से कई तरह के रेज निकलते हैं. चाइनिज मोबाइल की बैट्री भी काफी खतरनाक होती है.
चिकित्सकों के मुताबिक अब कैदी का ऑपरेशन करना पड़ेगा.
जेल प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के रफी मोहम्मद के रहने वाले कैशर अली को 17 जनवरी 2020 को स्मैक बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसकी गिरफ्तारी नगर थाना पुलिस के द्वारा हजियापुर से किया गया था. जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. अब आज रविवार को जेल प्रशासन के द्वारा जेल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था तभी उसने पकडे जाने के डर से मोबाइल निगल लिया,
चिकित्सकों के मुताबिक मोबाइल निकालने के लिए कैदी की इनवेसिव सर्जरी करने पड़ेगी. डॉक्टरों के मुताबिक पेट में फोन फंस गया है. इससे पाइलोरस प्रभावित होगा जो मांसपेशियों का एक वाल्व होता है, जो पाचन के अगले चरण तक जाने तक पेट में भोजन रखता है. गोपालगंज में कैदी की इस हरकत से जेल प्रशासन के हांथ-पांव फूल गये हैं. प्रशासन का कहना है कि जितनी जल्द हो सके, कैदी का ऑपरेशन किया जाएगा. उसके अंदर से फोन निकाला जाएगा.
Comments are closed.