City Post Live
NEWS 24x7

टेली मेडिसिन के जरिये घर बैठे मानसिक रोगियों का होगा इलाज.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मानसिक रोगियों के लिए अच्छी खबर है.अब घर बैठे उनका ईलाज हो पायेगा.बिहार के इकलौते मानसिक आरोग्यशाला कोइलवर (बिमहास) में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को टेली मानस कार्यक्रम की शुरुआत की गई.अब इसके माध्यम से घर बैठे मानसिक रोगियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी. मरीज घर से ही अस्पताल में कॉल कर अपनी मानसिक परेशानी से चिकित्सक को अवगत करा सकेंगे. जिसके बाद उन्हें उचित सुझाव के साथ चिकित्सा व दवा की सुविधा मिल सकेगी.

मानसिक आरोग्यशाला के निदेशक जयेश रंजन ने बताया कि टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से पूरे देश को जोड़ने की योजना है. इसके लिए 20 काउंसलर लगाए गए हैं, जो तीन शिफ्ट में काम करेंगे. काउंसलर मरीजों के फोन पर बातचीत करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध होंगे और उन्हें उचित सलाह देंगे.नेशनल टेली-मेंटल हेल्थ प्रोग्राम यानी राष्ट्रीय टेली-मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी के लिए गुणवत्ता, मानकीकृत और मुफ्त 24×7 की तर्ज पर मानसिक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की योजना है. इसके अलावा इस प्रोग्राम का उद्देश्य देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में एक बड़े अंतर को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.