छेड़खानी के वायरल वीडियो पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस का “मास्टर प्लान”
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले कुछ दिनों में रेप और छेड़खानी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है. इसके साथ ही छेड़खानी के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है. कभी स्कूल जाते वक्त, कभी कोचिंग जाते समय तो कभी घर लौटते वक़्त. हर पल एक बेटी किसी दरिन्दे का शिकार हो रही है. ऐसे ही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस एक मास्टर प्लान पर काम कर रही है जिससे वो व्हाट्स ऐप ग्रुप्स पर नजर रख सकेगी.
इस मास्टर प्लान के अंतर्गत बिहार के अंदर तीन लेवल पर “साइबर सेनानी समूह” बनाया जाएगा. यह समूह व्हाट्सऐप पर काम करेगा. एक ग्रुप थाना लेवल पर, दूसरा ग्रुप अनुमंडल लेवल पर और तीसरा ग्रुप जिला लेवल पर बनाया जाएगा. साइबर सेनानी समूह बनाने के लिए डीजीपी केएस द्विवेदी की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. साइबर सेनानी समूह में थाना स्तर पर सौ स्थानीय व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा और अनुमंडल स्तर पर बनने वाले दूसरे ग्रुप में कम से कम दो सौ स्थानीय लोगों व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा जाएगा, जबकि जिला स्तर पर एसएसपी-एसपी तीसरा ग्रुप बनाएंगे, जिसमें क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक/क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक भी सदस्य होंगे.
पुलिस ने यह कदम सोशल मीडिया के तेजी से बढ़ते दुष्प्रभाव की वजह से उठाया है. बिहार के एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए बताया कि – “बिहार पुलिस ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिये पहल शुरू कर दी है और इस पर काम पूरा होते ही ऐसी घटनाएं स्वत: पुलिस के संज्ञान में आयेंगी. पुलिस ने व्हाट्सऐप के साइड इफेक्ट से बचने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.”
यह भी पढ़ें – अब बस एक क्लिक से मुसीबत में फँसी लड़कियों को इस एप्प से मिलेगी मदद
Comments are closed.