मारुति सुजुकी ने ‘एस क्रॉस’ का अपडेटेड मॉडल किया लांच, यह हैं कीमत
सिटी पोस्ट लाइव : मारुति सुजुकी ने अपडेटेड फीचर्स के साथ “एस क्रॉस” का अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया है. कंपनी ने कार के पुराने मॉडल में कुछ नए फीचर्स जोड़ने के बाद ‘एस क्रॉस’ के 2018 मॉडल को पेश किया है. नई कार को दो वैरिएंट में पेश किया है, जिसमें एक सिग्मा और दूसरी अल्फा वैरियंट है. जानकारी के अनुसार कार की सिग्मा वैरियंट की कीमत 8 लाख 85 हजार रुपये से शुरू होती है, जबकि अल्फा वेरियंट की शुरुआती कीमत 11.45 लाख.
बता दें कि कार की ये कीमत एक्स शोरूम कीमत है. पुरानी कार की कीमत नहीं कार के मुकाबले थोड़ी अधिक है। लेकिन अगर दोनों मॉडल की कीमत की तुलना फीचर्स के आधार पर की जाए तो कुछ खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. कार की नई फीचर्स की बात करें तो इसमें सेफ्टी के लिहाज से अहम बदलाव किए गए हैं. कार के सभी वैरिएंट को रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर से लैस किया गया है. वहीं डेल्टा मॉडल में पुश स्टार्ट बटन के साथ स्मार्ट की फंक्शन भी दिया गया है.
वहीँ अगर कार की इंजन की बात करे तो इसमें भी 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 89 बीएचपी का पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कार की इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इसके साथ ही कार को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें – अब एटीएम खो जाने पर मिलेंगे 80 हजार से 4 लाख रुपए,पढ़ें पूरी खबर
Comments are closed.