सिटी पोस्ट लाइव : मच्छरों के प्रकोप से जेल में बंद लालू प्रसाद परेशान हैं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से मच्छरों से बचाने की अपील की है. मच्छर किसी को नहीं पहचानते और ना ही किसी को छोड़ते हैं. मच्छरों से लालू यादव ही नहीं बल्कि सबलोग परेशान रहते हैं.लोग मच्छरों से बचने के लिए न जाने क्या क्या जतना करते हैं. लेकिन सिटी पोस्ट लाइव आपको एक ऐसी तरकीब बताने जा रहा है, जिसे आजमा कर आप वगैर ऑल आउट के मच्छरों को भगा सकते हैं.
आप अपने स्मार्ट फोन के जरिये मच्छरों से बच सकते हैं. आपके पास स्मार्ट फोन है फिर मच्चारों से डराने की कोई जरुरत नहीं. आप अपने इस समार्ट फोन में एक एप्प डाउनलोड कर मच्छरों से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते हैं. मच्छरों को भगाने के लिए एक नया ऐप आया है जिसे आपको अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा. इस ऐप का नाम ‘Hertzier’ है. यह हाई फ्रीक्वेंसी आवाजें निकालता है. इस ऐप के लिए आपको करीब 60 रुपए खर्च करने होंगे. इस ऐप ‘Hertzier’ से तरह-तरह की आवाजें बाहर निकलती हैं जो मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती. यह आवाज सुनकर मच्छर आपके आसा-पास भी नहीं फटकेगें .
सबसे ख़ास बात ये है कि फोन से निकलने वाली आवाज से आप डिस्टर्ब नहीं होगें. केवल मच्छरों को ही भगायेगें .इस आवाज का असर सिर्फ मच्छरों पर ही होता है. इस आवाज से आप बिल्कुल भी डिसटर्ब नहीं होंगे. मच्छरों को भगाने के लिए जिस हाई फ्रीक्वेंसी आवाज का इस्तेमाल किया जाता है उसे आप नहीं सुन सकते हैं. इस ऐप को अब तक हजारों लोग अपने फोन पर डाउनलोड कर चुके हैं. इसका साइज 4.7 MB है. इस ऐप को फोन में डाउनलोड कर इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 2.3 से ज्यादा का एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है.इसकी खास बात यह भी है कि इस ऐप की मदद से सिर्फ मच्छर ही नहीं बल्कि कुत्ते-बिल्लियों को भी दूर रखने के लिए भी आवाज निकाली जा सकती है. यानी एकबार 60 रुपये इन्वेस्ट कर आप हर महीने आल आउट पर होनेवाले 80 रुपये के खर्च को बचा सकते हैं.
Comments are closed.