City Post Live
NEWS 24x7

अब बस एक क्लिक से मुसीबत में फँसी लड़कियों को इस एप्प से मिलेगी मदद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अब बस एक क्लिक से मुसीबत में फँसी लड़कियों को इस एप्प से मिलेगी मदद

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बेटियों के साथ बढ़ रहे अपराध को देखते हुए मुजफ्फपुर पुलिस एक ऐसा मोबाइल ऐप शुरू करने जा रही है, जिससे बस एक क्लिक पर पुलिस मुसीबत में फँसी बेटियों की सहायता के लिए पहुँच जाएगी. प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध इस ऐप के जरिये परेशानी में फंसी बेटियां बगैर कॉल किए पुलिस को बुला सकती हैं. मुजफ्फरपुर पुलिस यह एप्प मुम्बई की एक संस्था के सहयोग से पुलिस एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित कर रही है जिसका थीम है ‘पुलिस एक क्लिक की दूरी पर’.

 

 

देश में बेटियों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल बन गया है. आये दिन हो रहे रेप और छेड़खानी की घटना से बेटियां सहम सी गयी हैं. घरवाले भी अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. कब,कहाँ और कैसे उनकी बच्ची किसी दरिन्दे का शिकार बन जाएगी, इसका डर उन्हें हर वक़्त सताता रहता है. बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने यह एप्प बनाने की पहल की है. इस एप्प  के जरिये बस एक क्लिक से पुलिस को उस जगह की जानकारी मिल जाएगी जहां लड़कियां किसी अपराध की घटना का शिकार हुई हों.

 

एसएसपी हरप्रीत कौर ने सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए बताया कि-  “आम तौर पर थाना और पुलिस किसी कॉल पर तत्काल संज्ञान नहीं लेती इसके लिए इस ऐप को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है ताकि सूचना आने और स्थानीय पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम का पता चल सके. इसके लिए मुजफ्फरपुर पुलिस नें मुम्बई की एक संस्था से अनुबंध कर लिया है.” उन्होंने बताया कि, “यह एप्प दो हफ्तों में लोगों के हाथों में होगा. पुलिस की इस पहल से छात्राएं काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इस ऐप के आ जाने के बाद अब महिलाएं बिना किसी डर के कहीं भी जा सकेंगी.

यह भी पढ़ें – बीपीएससी ने 64वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ाई,30 अगस्त तक करें आवेदन.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.