सिटी पोस्ट लाइव : अब कार सड़क पर दौड़ाने के साथ -साथ आसमान में भी उड़ान भरेगी. अमेरिका की टेराफुगिया ट्रांजिशन कंपनी ने एक ऐसी उड़ानेवाली कार बनाया है.इस कार को ‘रोडेबल एयरक्राफ्ट’ कैटिगिरी में स्पेशल लाइट-स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट के तौर पर मंजूरी भी मिल गई है. इस कार को हवाई जहाज की मान्यता मिल चुकी है.उड़ने वाली इस कार को अमेरिका की एफएए ने मंजूरी दी है.ये कार 160 की स्पीड से जमीन से ऊपर 10 हजार फिट तक की ऊंचाई पर उडेगी. सबसे ख़ास बात किसी भी आम कार की तरह यह कार गराज में पार्क भी होगी.
इस कार में 27 फुट चौड़ा पोर्टेबल पंखा लगा है. इस उड़ने वाली कार (Flying Car) में 2 लोग ही बैठ सकते हैं. इसे अगले साल में लांच किया जा सकता है. डेलीमेल की खबर के मुताबिक अभी इस कार को सिर्फ उड़ने की अनुमति मिली है. और इसे पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खरीद भी सकते हैं. लेकिन माना ये जा रहा है कि साल 2023 तक इस कार को सड़क पर भी चलने की अनुमति जायेगी..
Comments are closed.