City Post Live
NEWS 24x7

तैयार हो जाइये हवाओं में उड़ने के लिए,आ रहा है दुनिया का पहला उड़ने वाला कार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 सिटी पोस्ट लाईव: कार निर्माता कंपनी पाल-वी ने दुनिया में अपनी पहली फ्लाइंग कार लिबर्टी का मॉडल को इस साल संपन्न हुए जेनेवा मोटर शो में पेश किया था. अब ये कंपनी अपनी इस कार को अगले साल यानी 2019 में लॉन्च करने जा रही है. इस कार की सबसे खास बात यह है कि यह उड़ान भरने में सिर्फ 5 से 10 मिनट का समय लेती है.

 

आपको बता दें कि इस फ्लाइंग कार में दो लोगो के बैठने की जगह दी गई है. इसके अलावा इस कार में दो रोटैक्स एयरक्राफ्ट इंजन लगाए गए है जो कि 200 हॉर्स पावर की ताकत प्रोड्यूस करता है. हालांकि इस फ्लाइंग कार में दो इंजन लगे है जो एक सड़क पर ड्राइव करते समय और दूसरा उड़ान भरने के समय काम में लिया जाएगा. फिलहाल कंपनी इस कार के दो वेरिएंट्स को बाजार में ले कर आएगी जो स्पोर्ट्स और पायोनियर होगी.

 

इस शानदार कार को मात्र 6 लाख 50 हजार रुपए देकर आप अपने लिए बुक करा सकते है. फिलहाल इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इस कार कीमत 4.18 करोड़ रुपए एक्सशोरुम रखा जा सकता है. ख़बरों के मुताबिक़  इस कार को बनाने के लिए कंपनी को करीब 10 साल का समय लगा है. यह दुनिया की पहली उड़ने वाली कार है.

यह भी पढ़ें – तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर सजा फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.