सिटी पोस्ट लाइव : स्मार्टवॉच Fire-Boltt Dagger भारत में लॉन्च हो चूका है. ये एक बजट स्मार्टवॉच है, जिसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मौजूद है. इस डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन का भी फीचर दिया गया है. Fire-Boltt Dagger स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. इस वॉच को ब्लैक, ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Fire-Boltt Dagger के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ऑलवेज-ऑन सपोर्ट, 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 Nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.43-इंच (326×326 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. ऐसे में इससे यूजर्स वॉच पर ही कॉल्स को रिसीव कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स वॉच में ही कॉन्टैक्ट्स को सेव भी कर सकते हैं और रिसेंट लॉग्स को एक्सेस भी कर सकते हैं.
इस स्मार्टवॉच में Google Assistant और Siri जैसे वॉयस असिस्टेंस का सपोर्ट भी दिया गया है. ऐसे में सिंपल एक वॉयस कमांड से ही अलार्म या रिमाइंडर सेट करने जैसे काम किए जा सकते हैं.इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकर, हाइड्रेशन रिमाइंडर और स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें काफी सारे स्पोर्ट्स मोड्स भी यूजर्स को मिलेंगे.डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये स्मार्टवॉच IP68 रेटेड है. बैटरी की बात करें तो इसमें 400mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक रेगुलर यूज में इसे 15 दिन तक और स्टैंडबाय मोड में 30 दिन तक चलाया जा सकता है.
Comments are closed.