City Post Live
NEWS 24x7

 बीएसएनएल का नया एप्प लांच, अब बिना सिम के मोबाइल से कर सकते हैं कॉल्स

 बीएसएनएल का मतलब लोग निकालते हैं-“ भाई साहब नहीं लगेगा “,लेकिन अब बदल जाएगा अर्थ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :  बीएसएनएल का मतलब लोग निकालते हैं-“ भाई साहब नहीं लगेगा “, अपने इस पहचान से बीएसएनएल बाहर निकालने की कोशिश में जुटा है .अब बीएसएनएल भी मल्टी नॅशनल कंपनियों की तर्ज पर काम करने के लिए अपने तरीकों में आमूलचूल परिवर्तन ला रहा है. अब बीएसएनएल ने एक ऐसा एप्प जारी किया है जिससे अब बीएसएनएल के ग्राहकों को कॉल करने के लिए सिम की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड)  ने बुधवार को देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सर्विस लांच की. अब बीएसएनएल के यूजर्स, ‘विंग्स मोबाइल ऐप’ से देश भर में किसी भी टेलीफोन नंबर पर बिना सिम के कॉल कर सकेंगे. यह सर्विस 25 जुलाई से शुरू हो जायेगी .

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के इस सर्विस का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता को केवल 1099 रुपये का वार्षिक शुल्क देना होगा. उपभोक्ता इस स्कीम के तहत बीएसएनएल या किसी अन्य कंपनी के वाई-फाई से भी देशभर में असीमित कॉल कर सकेंगे. इस सेवा का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मौजूदा समय में टेलिकाम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए बीएसएनएल ने इस नयी स्कीम की शुरुवात की है. बीएसएनएल के उपभोक्‍ता इस सुविधा का लाभ तो उठाएंगे ही इसके साथ इससे बीएसएनएल को नए उपभोक्ता बनाने में भी मदद मिलेगी.इस एप्प से मोबाइल फोन लैंडलाइन की तर्ज पर कॉर्डलेस फोन में तब्दील हो जाता है, जिससे घर के परिसर में कॉल की जा सकती है और साथ ही रिसीव भी की जा सकती है.

ट्राई के मुताबिक, यह सर्विस वॉयस कॉल का एक प्रभावी विकल्प साबित होगा. इससे वॉयस कॉलिंग की सफलता दर में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है. खासतौर से यह सर्विस खराब या लो नेटवर्क क्षेत्रों में काफी कारगर साबित होगी जहां इंटरनेट सर्विस तो उपलब्ध रहती है लेकिन मोबाइल नेटवर्क नहीं आते हैं.  टेलिकॉम कंपनियां बीएसएनएल के इस स्कीम का विरोध कर रही हैं जिसे  ट्राई ने खारिज कर दिया है. ट्राई का कहना है कि इससे यूजर्स को कॉल करने के लिए ज्यादा सहूलियत मिलेगी ..

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.