सिटी पोस्ट लाइव :भारत में लांच हुआ ब्लैकबेरी 2, 6 जीबी रैम के साथ है कई बेहतरीन फीचर्स. ब्लैकबेरी ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टीसीएल ने सोमवार को नया ब्लैकबेरी 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को गुरुवार को न्यूयॉर्क में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया. ब्लैकबेरी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये स्मार्टफोन एल्यूमियम एलॉय फ्रेम की 7 सीरीज़ पर तैयार किया गया है.
ब्लैकबेरी 2 भारत में दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत 42,990 रुपये है और यह 31 जुलाई से ऐमज़ॉन इंडिया पर उपलब्ध होगा. . अगर आप इस स्मार्टफोन को आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते तो हैं तो आपको 5% प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. वहीँ डुअल सिम ब्लैकबेरी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है. हैंडसेट में 6 जीबी रैम है और साथ ही इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. वहीँ डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 4.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1620 pixels) डिस्प्ले है जो 3:2 आस्पेक्ट रेशियो वाला है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 433 पिक्सल प्रति इंच है. ब्लैकबेरी के इस फोन में स्पीड की के साथ एक यूनिवर्सल शॉर्टकट बटन दिया गया है जिससे ऐप्स को ऐक्सिस किया जा सकता है. इस फ़ोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं. दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश, एचडीआर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल पीडीएएफ से लैस हैं. इसके साथ ही इसकी कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं. एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल इफेक्ट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी इस फोन का हिस्सा हैं.
Comments are closed.