सिटी पोस्ट लाइव : देश डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है. ऑनलाइन बैंकिंग हो या ऑनलाइन पेमेंट, लोग इसे सरलता से कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग APPS के माध्यम से लोगों को लोन दे रहे हैं. जो दावा करते हैं कि बिना किसी झमेले के आप 5 से 50000 तक रकम तुरंत अपने खाते में पाएंगे. इसके लिए बस आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी. जिसे लेकर अब आरबीआई चेतावनी जारी की है.
आरबीआई ने कहा कि फर्जी ऐप और फर्जी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों व छोटे कारोबारियों को बहुत ही आसान तरिके से कर्ज मुहैया कराने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। बता दें ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को बिना किसी विशेष दस्तावेज के लोन दे दिया जाता है। जिसके बदले में ग्राहकों से वो भारी-भरकम ब्याज और अधिक कई तरिके से चार्जेज भी वसूले जाते हैं। केवल इतना ही नहीं ये ऐप ग्राहकों के डेटा और मोबाइल फोन की जानकारियों का भी दुरुपयोग कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि ग्राहक इस प्रकार के किसी भी अनधिकृत ऐप को अपने केवाईसी दस्तावेज कभी न दें। यदि कोई एप या डिजिटल प्लेटफॉर्म आपको इस प्रकार से झांसा देने का प्रयास करता है, तो उनकी शिकायत तो संबंधित एजेंसियों से करें। इसके अलावा ग्राहक आरबीआई के ऑनलाइन पोर्टल सचेत आरबीआई.ऑर्ग.इन पर भी शिकायत सेंड कर सकते हैं। आरबीआई ने कहा कि आपको अगर लोन की जरूरत है तो आरबीआई से रजिस्टर्ड गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से लोन ले. अगर ऑनलाइन फर्जी एप्प के माध्यम से लों लेते हैं तो वो आपको कंगाल कर सकता है. आपके दिए दस्तावेजों का गलत फायदा उठा सकता है.
Comments are closed.