सिटी पोस्ट लाईव :भारत मे लॉन्च हुई बजाज पल्सर 150 क्लासिक, जाने कीमत.बजाज ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक पल्सर 150 क्लासिक को लॉन्च कर दिया है. पल्सर रियर डिस्क वैरियंट के लॉन्च होने के दो महीने बाद कंपनी ने अब इस मोटरसाइकल का क्लासिक एडिशन लॉन्च किया है. इस एडिशन की कीमत 67,437 (एक्स-शोरूम पुणे) है. यह रियर ड्रम ब्रेक वैरियंट से 6,637 रुपये सस्ता है. क्लासिक एडिशन में टैंक एक्सटेंशन और बॉडी ग्राफिक्स नहीं हैं. मोटरसाइकल में ब्लैक पेंट स्कीम दिया गया है.
बजाज ने अपने इस 150 सीसी के बाइक की कीमत 67,437 (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है. आपको बता दें कि पल्सर 150 क्लासिक हाल ही में लॉन्च हुई पल्सर 150 पर बेस्ड है. हालांकि कम फीचर्स होने की वजह से इसकी कीमत भी कम हो गई है. स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 10,118 रुपए कम है. पल्सर क्लासिक 150 में रियर डिस्क वैरियंट की तरह 149सीसी पावर, एयर कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर बीएसआईवी इंजन है. इसकी मोटर 8000rpm में 14PS और 6000rpm में 13.4एनएम का टॉर्क देती है।
यह भी पढ़ें – भारत में लांच हुई सुजुकी की नयी स्कूटी ऐक्सेस 125, यह है कीमत