अब एयरटेल ग्राहकों को 35 रुपये का नहीं कराना होगा रिचार्ज, मिलेगा झंझट से छुटकारा
सिटी पोस्ट लाईव : इस सोशल मीडीया के दौर में भला दूरसंचार के क्षेत्र से कौन दूर है. सभी लोग चाहते हैं कि वह घर बैठे ही पूरी दुनिया एवं देश की खबर पढ़ ले. लेकिन अगर इस मामले में भारतीय दूरसंचार कम्पनियों की बात की जाए तो एयरटेल ने धूम मचाई है. एयरटेल की सेवा कभी लोगों के लिए विश्वास का दूसरा नाम था. लेकिन कई कम्पनियों के दूरसंचार क्षेत्र में आने के बाद बड़ा बदलाव आया. मुकेश अम्बानी की जियो सेवा ने तो भारत में धूम मचा दी. इनकमिंग कॉल एवं आउटगोइंग कॉल सेवा दोनों गाहकों के लिये एक साल के लिए मुफ्त करके 4G सेवा के साथ मार्केट में तहलका मचा दिया.
लेकिन इधर टेलीकॉम कम्पनियों ने इनकमिंग सेवा में शुल्क लगा दिया है. लेकिन इस मुद्दे पर एयरटेल एक अच्छी खबर लेकर आयी है. कंपनी ने हाल ही में एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिससे अब आपको 48 दिनों तक 35 रुपये के रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा. अब एयरटेल ने एक प्लान ग्राहकों के लिए लांच किया है. एयरटेल द्वारा लॉन्च किए गए 48 दिनों की वैधता वाले इस प्लान की कीमत 289 रुपये है और इस प्लान के तहत ग्राहकों को पूरे 84 दिनों तक इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की वैधता के साथ पूरे 1GB की डेटा भी दी जाएगी. इसके अलावा इस प्लान में एयरटेल के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन भी शामिल होंगे.
Comments are closed.