City Post Live
NEWS 24x7

पटना गंगा नदी पर बनेगा 4-लेन ब्रिज, केन्द्र सरकार ने दी है मंजूरी, 3 साल में होगा तैयार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना गंगा नदी पर बनेगा 4-लेन ब्रिज, केन्द्र सरकार ने दी है मंजूरी, 3 साल में होगा तैयार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब दीघा पूल और गांधी सेतु पूल के बाद गंगा नदी पर चार लेन का पूल बनेगा. केंद्र सरकार ने इस पूल के निर्माण के लिए लगभग तीन हजार करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी है. पटना के महात्मा गांधी सेतु के समानांतर 4 लेन ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को केन्द्र की मोदी सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है.

दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  इस इप ब्रिज के निर्माण को लेकर केन्द्र सरकार ने अनुमति देते हुए राशि का आवंटन कर दिया है. केन्द्र की ओर से इसे लेकर 2,926.42 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी है. यह ब्रिज अगले तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा.

गौरतलब है कि ये ब्रिज पटना के जीरों माइल से लेकर हाजिपुर के रामाशिष चौक तक होगा. इस पुल की लंबाई 14.5 किलोमीटर होगी. ये ब्रिज अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी जैसे की क्स्ट्रा डॉज केबल-स्टेड टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इस ब्रिज के निर्माण को लेकर बिहार सरकार ने पहले से ही 115 एकड़ की जमीन का अधिग्रहण कर चुकी है.इस ब्रिज को मौजूदा गांधी सेतु ब्रिज से भी जोड़ा जाएगा और दोनों को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए गांधी सेतु को भी फोर लेन में डेवलप किया जाएगा. गौरतलब है  कि गांधी सेतु को डेवलप करने का काम जारी है. इस नए ब्रिज के बनने से नार्थ बिहार और साउथ बिहार दोनों के बीच वाहनों की आवाजाही में और सहुलियत हो जायेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.