सिम कार्ड वाला लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में जुटा जियो .

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव :  रिलायंस एक बाद एक लुभावने स्कीम लेकर आ रहा है . 4G वीओएलटीई के साथ भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचा देने वाले जियो पिछले साल 4जी फीचर फोन लॉन्च कर एक नया मुकाम हासिल कर चूका है . अब कंपनी  सिम कार्ड वाला लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है.माना  जा रहा है कि इस लैपटॉप से सोसल मिडिया में एक नए युग की शुरुवात होगी.

मुकेश अंबानी की  जियो  जियो अमेरिका की बड़ी चिप निर्माता कंपनी  के साथ बातचीत कर रही है. ये लैपटॉप विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे और भारतीय बाज़ार के लिए इन्हें बिल्ट-इन सेल्युलर कनेक्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. क्वालकॉम पहले ही 4जी फीचर फोन के लिए जियो और रिलायंस रिटेल के साथ काम कर रही है.अभीतक इसकी कीमत का पता नहीं चल पाया है .जियो की कोशिश है कि सस्ता से सस्ता लैपटॉप बाज़ार में उतारा जाए ताकि बाज़ार पर कब्ज़ा जमाया जा सके.

Share This Article