City Post Live
NEWS 24x7

भारत में आज लांच होगा मारुति सुजुकी सियाज का फेसलिफ्ट मॉडल, यह है कीमत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मारुति सुजुकी आज भारत में नई सिडैन कार सियाज का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है. हौंडा अमेज़ और टोयोटा यारिस के बाद 2018 में मारुति की यह नई सिडैन कार होगी. इसका मुकाबला टोयोटा यारिस,हुंडई वर्ना, होंडा सिटी, जेन वेंटो और स्कोडा रैपिड जैसी कारों से होगा. इसमें मैकेनिकल बदलाव देखने को मिलेगा. 2018 मारुती सुजुकी सिआज़ की कीमत में बदलाव दिख सकता है. इसके बेस मॉडल की कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 12 लाख रुपए तक जा सकती है. इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 7.83 लाख रुपए से शुरू होकर 11.62 लाख रुपए तक है.

 

 

मारुति सियाज में मौजूद पेट्रोल वेरियंट्स में 1.4 पेट्रोल इंजन लगा है उसकी जगहह 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा। नया इंजन पहले से अधिक पावर देगा. यह इंजन 100 हॉर्सपावर और पीक टॉर्क 144 एनएम पैदा करने में मदद करेगा. वहीं नई सियाज के डीजल वेरियंट्स में 1.3 लीटर इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन 88 हॉर्सपावर की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी मिल सकता है. डीजल वेरियंट्स में मारुति माइल्ड हाइब्रिड SHVS तकनीक दी जा सकती है.

 

मारुति सुजुकी सियाज के फेसलिफ्ट मॉडल में बोल्ड डिजाइन और अग्रेसिव लुक देगी. इसके अलावा स्मार्ट प्ले इंफोटेनेमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो कि ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करेगा. फॉग लैम्प क्लस्टर के लिए नई हाउसिंग और अपडेटेड हेडलैम्प क्लस्टर होगा जो कि डीआरएल्स से लैस होगा. इसमें नया ग्रिल और नया फ्रंट बंपर भी दिया गया है. इस कार के पिछले बम्पर में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. साथ ही इसमें बिल्ट-इन-नैविगेशन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स भी होंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.